Asian Games 2018: Swapna Barman Clinches Gold medal for India in Heptathlon | वनइंडिया हिंदी

Views 1.6K

11th Gold medal for India as Swapna Barman won Gold medal for India In Heptathlon. This is the first Gold medal of Swapna Barman in Asian Games. Also, She was participating for the first time in this Mega Event. Earlier, She won Bronze medal in Asian championship held at Bhuvneshwar.
#Asiangames2018, #Swapna Barman, #SwapnaGoldmedal

जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों का जलवा जारी है. एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत को स्वप्ना बर्मन ने 11वां गोल्ड मेडल दिलाया है. जी हाँ, भारत की हेप्टाथलोन महिला एथलीट ने स्वप्ना बर्मन ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. ये पहला मौका है जब स्वप्ना बर्मन एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही थी. और अपने पहले ही एशियाई खेलों में देश को सोना दिलाया. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2017 के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड जीता था. लिहाजा, एशियन गेम्स में भी स्वप्ना बर्मन से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS