Jaibhan Singh Pawaiya is long-term association with the Rashtriya Swayamsevak Sangh RSS. RSS assigned him to involved with politician to the Bharatiya Janata Party BJP . Who currently serves as the Cabinet Minister of Higher Education in the cabinet of Chief Minister shri Shivraj Singh Chouhan Government of Madhya Pradesh.He was elected member of 13th Lok Sabha member in 1999 from Gwalior (Madhya Pradesh.
#JaibhanSinghPawaiya #MadhyaPradeshElection #ShivrajSingh
सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया का जन्म 06 जुलाई, 1955 को ग्वालियर के चीनौर में हुआ. जयभान सिंह से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की..1973 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक बने, 1974 में जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई. सन् 2002 में अंतर्राष्ट्रीय संसदीय संघ के अन्तर्गत अमेरिका में हिन्दी में भाषण दिया. सन् 2013 में पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए. जयभान सिंह पवैया को 30 जून, 2016 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में मंत्री के रुप में शामिल किया गया.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.