Shivpal Singh Yadav will fight in 80 Lok Sabha seats in up
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में अपनी 'उपेक्षा' के चलते शिवपाल सिंह यादव अब 'समाजवाजी सेक्युलर मोर्चा' के साथ मैदान में उतर गई है और 80 लोकसभा सीटों पर अकेल चुनाव लड़ेगी। 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप सा मच गया हैं। वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।
पार्टी बनाने के बाद शिवपाल सिंह यादव मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को लेकर कार्यक्रम किया। मुजफ्फरनगर के बुढाना में प्रेस से वार्ता करते हुए उन्होंने यूपी की राजनीकि में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए है। शिवपाल के इस ऐलान के बाद छोटी-छोटी अन्य पार्टियां उनके साथ आती हैं तो यह उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम होगा और इसका सीधा असर समाजवादी पार्टी और बसपा के महागठबंधन पर पड़ सकता है।