Union Minister Ashwani Kumar Choubey has given a controversial statement. The Union Minister said that Rahul Gandhi is throwing mud over the Prime Minister and propagating against him on the Rafale aircraft deal. He said that the size of Modi is similar to that of Gagan, whereas Rahul Gandhi's gutter bug
#AshwiniKumarChoubey #RafaleDeal #RahulGandhi
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक विवादित बयान दिया है । केद्रीय मंत्री ने कहा कि राफेल विमान डील को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर कीचड़ फेंक रहे हैं और उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का आकार गगन के जैसा है जबकि, राहुल गांधी का नाली के कीड़े जैसा.