Finally, After many Ups and down on Day 3 of Fourth Test match, it's Over. England has taken 233 runs lead over India. And that Looks pretty much good in favour of England team. But, the Potential Which England batsman today shown was good. Jos Buttler, Joe root and Sam curran was the Show stealer of Day 3. #INDvsENG, #Josbuttler, #samcurran, #joeroot
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथा टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट खोकर भारत को 233 रनों की लीड दे चुकी है. खैर, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल भी जीता. तीसरे दिन के सबसे बड़े हीरो जोस बटलर रहे. जिन्होंने साउथहैम्पटन के इस मैदान पर भारत के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार 69 रन बनाए. जो रूट के आउट होने के बाद बटलर ने इंग्लैंड की पारी को गिरने नहीं दिया. स्टोक्स के साथ बटलर ने 56 रनों की साझेदारी की. इसके बाद युवा सैम करन के साथ भी बटलर की खूब जमी. उन्होंने करन के साथ 55 रनों की पार्टनरशिप की. और इंग्लैंड को मैच में वापसी कराया.