यूपी के मुरादाबाद में आग का कोहराम, गैस पाइप लाइन फटने से अफरातफरी

Inkhabar 2018-09-02

Views 4

यूपी के मुरादाबाद में गैस पाइप लाइन फटने से आग लग गई । और देखते ही देखते हड़कंप मच गया । तस्वीरें दिल्ली -लखनऊ बाईपास अंडरग्राउंस से गुजर रहे सीएनजी पाइप लाइन की हैं । जहां अचानक ब्लास्ट हो गया । कुछ ही देर में सीएनजी पाइप से निकलने वाली गैस आसमान में ऊंची -ऊंची लपटों में तब्दील हो गई । ये देखते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई । आनन -फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई..लेकिन जबतक आग पूरी तरह विकराल रूप ले चुकी थी ।


एक तरफ आग के शोल भड़क रहे थे । तो दूसरी तरफ केमिकल सड़क पर निकल रहा था । मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने फौरन आग बुझाने में जुट गए । सबसे पहले दमकलकर्मियों ने आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया । और फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS