लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट Walkaround

DriveSpark Hindi 2018-09-03

Views 921

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएटं की कीमत 48.67 लाख है, लेकिन हमारे पास इसका HSE वेरिएंट है जिसकी कीमत 52.31 लाख रुपए है। बता दें कि ये कीमतें इसके एक्स शोरूम की हैं। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है जो कि 148 BHP की पावर और 382 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके ऊपर इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल पैनोरमिक ग्लासरूफ लगे हैं जो की बिल्कुल ट्रांसपेरेंट हैं। दुर से देखने पर ये कार एक बेहद ही शानदार और प्रीमियम SUV नजर आती है। इसका फ्रंट काफी बोल्ड है। इसपर डिस्कवरी की बैजिंग दी गई है। साथ ही इसमें आपको लैंड रोवर का लोगो भी मिलता है। आप देखेंगे की इसमें ऑल LED हेडलैंप दिये गए हैं, जो कि काफी बोल्ड लगते हैं। फ्रंट की तरह ही इसके बैक में भी डिस्कवरी की बैजिंग दी गई है।

#Discovery #LandRover #Discovery #Discovery2018 #DiscoveryPrice #DiscoverySpecification #DiscoveryReview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS