एमबीए की डिग्री वाला हारून वानी जुड़ा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से

Views 142

MBA degree holder Haroon Abbas Wani becomes the member of terror group Hizbul Mujahideen in Jammu Kashmir

डोडा। जम्‍मू कश्‍मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्‍कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन लगातार युवाओं को आकर्षित करने में लगे हैं। ताजा मामला जम्‍मू के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले डोडा जिले का है जहां से एमबीए की डिग्री रखने वाले एक शख्‍स ने हिजबुल को ज्‍वॉइन किया है। इस युवक की उम्र 27 वर्ष है और इसके परिवार की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि यह वापस लौट आए। ये युवक अपने घरवालों की भी अपील को अनसुना कर रहा है। हालांकि इस शख्‍स के चाचा भी हिजबुल का हिस्‍सा रह चुके हैं और 90 के दशक में घाटी में संगठन की गतिविधियों के साथ जुड़े थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS