आज यानि 5 सितंबर को पूरे देश में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। भारत में हर साल इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर गूगल ने एनिमेटेड डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है। गूगल ने अपने डूडल में G को ग्लोब के शेप में बनाया है जो घूमकर कर टीचर का रूप ले लेता है और फिर कई रंग-बिरंगे बुलबुले निकलते है, जिसमें मैथ्स से लेकर केमिस्ट्री और स्पोर्ट्स से लेकर म्यूजिक को दर्शाते हैं। गूगल ने यह डूडल बनाकर यह बताने की कोशिश की है कि शिक्षक हमारी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं। ये दिन अपने गुरुओं और शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करने के लिए होता है।
https://www.livehindustan.com/national/story-teachers-day-2018-google-celebrates-teachers-day-with-special-doodle-2157999.html