लव जिहाद मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने प्रेमी जोड़े को पीटा, फेसबुक पर पोस्ट किया वायरल

Views 27

hindu groups beat a couple in kanpur on the name of love jihad

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में तथाकथित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का विरोध करने के लिए एक प्रेमी युगल को मुर्गा बनाया तथा उनकी पिटाई भी की। हिन्दू लड़की से उसके मुस्लिम प्रेमी को राखी बंधवाई और प्रेमी युवक से उसकी प्रेमिका के चरण स्पर्श कराए। उन्हें कसम दिलाई गई कि आगे से वे भाई बहन की तरह रहेगें। लव जिहाद विरोधियों का मन इतने से नहीं भरा। उन्होने लड़की का चेहरा छुपाते हुए प्रेमी संग उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और तमाम हिन्दू लड़कियों को खुला सन्देश दिया कि उनके साथ मुस्लिम युवकों का प्रेम एक धोखा है। वे एक मिशन के तहत लव जिहाद के सिपाही हैं और उन्हें इनसे बचकर रहना चाहिए।

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भदौरिया पार्क का है जहां दोनों प्रेमी जोड़े बैठे हुए थे। कुछ देर बाद खुद को हिंदू संगठन तथा लव जेहाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले बताकर वो पार्क में आ गए। पार्क में आने के बाद उन्होंने प्रेमी जोड़े का नाम जाना जिसमें लड़का मुस्लिम तथा लड़की हिंदू निकली। इसके बाद इन तथाकथित लव जिहाद के सिपाहियों को मौका मिल गया कि वे खुद को हिंदू महिलाओं का रक्षक बता सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS