Statue of Dr. Bhimrao Ambedkar broken in Agra during the bharat band
आगरा। उत्तर प्रदेश में भी भारत बंद का असर दिखने लगा है। आगरा जिले के शमशाबाद में अराजकतत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया। मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने से कस्बे में तनाव बढ़ गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे। भारत बंद की वजह से प्रशासन और भी ज्यादा सावधानी बरत रहा है।
आगरा जिले के शमशाबाद ब्लाक में स्थित गांव नरीपुरा में गुरुवार सुबह कुछ अराजकतत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त देखकर के गांव में तनाव बढ़ गया। अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात करीब 2:30 बजे से 3 बजे के बीच बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस और प्रशासन से वार्ता हो गई है। वे नई मूर्ति मांगा रहे हैं। इधर भारत बंद को लेकर जिले में जगह-जगह सवर्ण और पिछड़ा वर्ग के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।