Rajasthan Election: Pre-election season is on in full swing in Rajasthan. And its been raining goodies before the upcoming Assembly polls to be held this year in the desert state.The Rajasthan Chief Minister distributed scooties, saffron-coloured cycles and laptops to students.At the event, Vasundhara Raje announced that orange-coloured cycles were given to more than 14 lakh girls. Not just that, more than 15,750 scooties and 97,000 laptops were distributed to school students.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम वसुंधरा राजे जनता पर मेहरबान है. शिक्षक दिवस के मौके पर बुधवार को शिक्षकों को सीएम राजे ने सम्मानित किया. साथ ही समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, साइकिल और स्कूटी बांटते हुए एक तरह से उपहारों की झड़ी लगा दी.राजे ने जयपुर के अमरूदों के बाग में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 14 लाख लड़कियों को भगवा रंग की साइकिल बांटी है. करीब 15 हजार छात्राओं को स्कूटी बांटी और 90 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए.
#RajasthanElection #VasundharaRaje