‘हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान’ के तहत गुरुवार को कई स्कूलों,कॉलेजों और इंस्टीट्यूटों में अध्यापकों,छात्रों और स्कूली स्टाफ ने हिमालय बचाने का संकल्प लिया। देहरादून में जिला मुख्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से निवेदन किया कि वह हिमालय बचाने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-residents-pledge-to-conserve-and-preserve-himalaya-2159717.html