bus fell into moat half dozen people injured
कन्नौज। कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट कर खाईं में जा गिरी। जिसमें 25 लोग सवार थे, सभी घायलों को 100 शैया चिकित्सालय छिबरामऊ भेज गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच कर हादसे का कारण पता किया।मोहम्मदाबाद से कन्नौज के छिबरामऊ आ रही बस रास्ते में तेज रफ्तार के स्अेरिंग फेल हो गयी जिससे बस अनियंत्रित होकर पलटकर खांई में गिर गयी।