Gulab Chand Kataria is an Indian politician belonging to the Bharatiya Janata Party (BJP). He is Home minister in Government of Rajasthan. He is a senior leader of BJP in Rajasthan and is also a member of central working committee of the party. He hails from Udaipur and has represented it in 9th Lok Sabha.Kataria is the Home minister of Rajasthan, #GulabChandKataria #Rajasthan #VasundharaRaje
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कैबिनेट में गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया का जन्म 13 अक्टूबर 1944 को उदयपुर में हुआ. गुलाब चन्द कटारिया ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से M.A, LL.B की शिक्षा प्राप्त की.गुलाब चन्द कटारिया पहली बार वर्ष 1977 में 6वीं विधानसभा के सदस्य बने.और फिर लगातार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर अपनी एक जगह बनाई.आज गुलाब चंद कटारिया राजस्थान में वसुंधरा राजे की कैबिनेट में गृह मंत्री हैं. गुलाब चंद कटारिया के राजनीतिक सफर को जानने के लिए ये वीडियो देखें