यूपी: डीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का ट्रैक्टर से किया मुआयना, राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया भ्रमण

Views 213

kanpur dm take help of tractor for flood areas for help peoples

कानपुर। कानपुर में बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा करने के लिए जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने ट्रैक्टर का सहारा लिया। जिलाधिकारी अपने मातहतों के साथ ट्रैक्टर पर सवार हुए और करीब चार गांवों में घूम कर हालातों का जायजा लिया। जिलाधिकारी का कहना है कि जो गांव या उसके मजरे बाढ़ से घिरे थे अब वंहा पर धीरे धीरे पानी कम होने लगा है। अभी कुछ गांवों के लोग राहत शिविर में ना आकर अपने घरो में है उनको राहत ट्रैक्टर के जरिए भेजा जाएगा। क्योकि पानी अब कम होने लगा है जिससे नाव से राहत सामग्री भेज पाना संभव नहीं है इसलिए ट्रैक्टर का सहारा लिया जाएगा |

कानपुर महानगर से जुड़े बिठूर विधानसभा की पांच ग्राम पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं। जिसमे कुछ गांव ज्यादा और कुछ कम प्रभावित है। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं जिसमे करीब एक हजार से ज्यादा परिवार शरण लिए हुए है। कुछ गांवों के ऐसे भी लोग हैं जो राहत शिविर में आने के बजाय अपने घरों में ही रह रहे है। उन तक राहत कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए ट्रैक्टर से पूरे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS