इलाहाबाद: 29 यात्रियों से भरी नाव बेलन नदी में पलटी, 27 लोगों को बचाया, 2 लापता

Views 220

boat submerged into river ganga in allahabad

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के कोरांव थाना क्षेत्र में बेलन नदी में एक नाव पटल गई। नाव में करीब 29 लोग सवार थे, साथ ही नाव में बाइक भी रखी हुई थी। नदी में नाव कुछ दूर चलते ही पलट गई, जिसमें सवार यात्री नदी में ही डूबने लगे। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से 27 लोगों को बाहर निकाला, जबकि दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

हादसा शुक्रावर 7 सितंबर की देर शाम का है। शुक्रवार को पानी अपने उफान पर पहुंच गया और बाढ़ की स्थिति बन गई। अचानक पानी ने पुल को भी अपने आगोश में ले लिया और पानी नदी के उपर से बहने लगा। पुल के उपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप्पा हो गया और लोग नाव से नदी पार करने लगे। यात्रियों से भरी नाव बीच नदी में जाकर असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें सवार 29 यात्री नदी में डूबने लगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS