वैध या अवैध रूप से चल रहे शेल्टर होम्स और अनाथ आश्रमों से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताज़ा मामले में जम्मू के कठुआ ज़िला प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे अनाथ आश्रम पर छापेमारी कर वहां से 20 बच्चों को छुड़ाया है. इनमें 12 लड़के और 8 लड़कियां शामिल हैं. ये अनाथ आश्रण कठुआ के वार्ड नंबर-14 में बने एक घर में अवैध रूप से चल रहा था. यहां के बच्चों ने चोरी छिपे किसी तरह जब स्थानीय लोगों से अपने उत्पीड़न की शिकायत की तो मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने यहां छापेमारी की...पुलिस ने अनाथ आश्रम के संचालक फादर एंथोनी से आश्रम के दस्तावेज मांगे तो वो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. आश्रम से छुड़ाए गए बच्चों ने पादरी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. ये सभी बच्चे गरीब परिवारों से हैं और पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से आकर इस आश्रण में रह रहे थे. फिलहाल सभी बच्चों को बाल आश्रम और नारी निकेतन शिफ्ट कर दिया गया है.