डीजल और पेट्रोल के दाम रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। दिल्ली समेत देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल का दाम 80 रुपये के पार है। मुंबई में पेट्रोल ऐसे ही महंगा होता रहा तो बहुत जल्द कीमत सौ रुपये लीटर तक पहुंचने की आशंका है। आम लोग पेट्रोल-डीजल के दाम सुनकर सुलगे हुए हैं। कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का एलान कर दिया है। लेकिन, सरकार अभी अपनी मजबूरियां गिना रही है। इंटरनेशनल मार्केट पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट खत्म करके जीएसटी लागू करने के लिए कोई सरकार तैयार नहीं है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार देश कब तक भुगतेगा? अगर दाम करने के लिए जीएसटी ही इलाज है तो इंतजार किस बात का है|