Ajinkya Rahane out for Duck by James Anderson. Beauty from James Anderson. Ajinkya Rahane walks back for a duck. Angled in delivery from Anderson moves away after pitching. Takes the outside edge of Rahane's bat on it's way. What a spell this has been from James Anderson. IND 103-4 after 34.5 overs.
#IndiaVsEngland #AjinkyaRahane #JamesAnderson
भारत को चौथा झटका, रहाणे पवेलियन लौटे. भारत अभी पुजारा से झटके से उभरा भी नहीं था कि एंडरसन ने चौथा झटका दे दिया. एंडरसन की गेंद पर रहाणे काफी खराब शॉट खेलकर स्लिप पर कुक को कैच थमा बैठे.दरअसल रहाणे थोड़े उलझे हुए दिखे, वह समय रहते समझ नहीं पाए कि इनस्विंग गेंद को वह खेले या छोड़े और इसी कारण काफी खराब शॉट खेल बैठे. रहाणे डक होकर पवेलियन लौटे.