डीजीपी के सामने अंतिम यात्रा पर निकले एसपी सुरेंद्र, जानिए किसने दी मुखाग्नि?

Views 13

IPS officer SP Surendra das Funeral in lucknow bhainsakund DGP gave tribute to him

राजधानी लखनऊ का भैंसाकुंड श्मशान घाट आईपीएस सुरेंद्र दास के सफर की आखिरी मंजिल बना। सोमवार दोपहर करीब 12.10 बजे जब उनके बड़े भाई नरेंद्र दास ने अपने अनुज सुरेंद्र को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर वो व्यक्ति बिलख पड़ा जो सुरेंद्र को जानता था। आईपीएस की मां और पत्नी की चीखों ने तो जैसे आसमान को सिर पर उठा लिया था। सुरेंद्र तो चले गए, अब बची है तो एक कसक कि आखिर क्यों एक जांबाज इस कदर टूट गया कि उसे मौत का रास्ता चुनना पड़ा?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS