Alastair Cook is one of the best and finesh test cricketer that England has ever seen. Cook played a brilliant innings of 147 runs and ended his career in fairytale manner. Cook created many big records in his final innings. Here are those five big records made by THE CHEF. #IndiavsEngland, #AlastairCook, #Thankyouchef
एलेस्टेयर कुक अब बतौर खब्बू सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एलेस्टेयर कुक ने इस मामले में कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा. कुक का फाइनल टेस्ट स्कोर 12472 का रहा. इस दौरान उन्होंने 33 शतक के साथ 57 अर्धशतक भी लगाए. वहीं, संगकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12400 रन थे. एलेस्टेयर कुक अब दूसरी पारी में शतक बनाने के मामले में पहले पायदान पर आ गये हैं. इस मामले में कुक ने सचिन तेंदुलकर और संगकारा को पछाड़ा. सचिन के नाम दूसरी पारी में 13 शतक था. तो वहीं, कुमार संगकारा ने 14 शतक मारे थे. एलेस्टेयर कुक ने दूसरी पारी में कुल 15 शतक बनाए.