KL Rahul has been consistently flop with the bat in whole England Tour. But, He set a new record in Fielding as KL Rahul took his 14th catch of test series against England at Oval. Lokesh rahul left behind his Idol Rahul dravid in terms of taking most catches in Test series. #KLrahul, #Indiavsengland, #Teamindia
टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बल्ले से भले ही इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे हो. लेकिन, फील्डिंग में केएल राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. राहुल ने फील्डिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जो आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नही कर सका है. दरअसल, राहुल ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 14 कैच लपके हैं. उनसे पहले आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ने किसी भी टेस्ट सीरीज में इतने कैच नहीं लपके थे.