यह है यूपी के सरकारी अस्पतालों का हाल, मरीज की जगह इमरजेंसी वार्ड में आराम फरमा रहे कुत्ते

Views 96

kanpur dogs seen in emergency ward of government hospitals

यूपी के गांवों में सरकारी अस्पतालों का हाल हद से ज्यादा खराब है। ताजा तस्वीर कानपुर से है जहां घाटमपुर तहसील के सरकारी सामुदायिक केंद्र कुत्तों का आरामगृह बना हुआ है जिन्हें हटाने वाला कोई भी नही जबकि अस्पताल में दस से ज्यादा वार्डबॉय और डॉक्टर तैनात हैं। लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा है कि जिस इमरजेंसी रूम में आकस्मिक इलाज की व्यवस्था होती है वहां कुत्ते चैन की नींद सोते देखे जा सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS