Stuart Broad is playing Oval Test match despite of Broken Ribs. Jonathan Agnew, Former England Player Confirmed this news by posting on twitter. According to Agnew,Broad said to me that he has broken their Ribs. but, he will play final test match and also will ball. #IndiavsEngland, #Jaspritbumrah, #Stuartbroad
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक़, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस समय पसली टूटने के बावजूद मैच खेल रहे हैं. इस बात की जानकारी इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जोनाथन एग्न्यू ने दी है. जी हाँ, एग्न्यू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है,"स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुझसे कहा है कि उनकी पसली टूट गयी है. बैटिंग करते हुए बुमराह की एक गेंद से मुझे चोट लगी थी. बाद में ड्रेसिंग रूम में मुझे पता चला कि पसली टूट गयी है. देखते हैं क्या वो बॉल कर पाते हैं ?"