बिहार में भीड़ के हिंसक चेहरे की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है। हाल के दिनों के तीन तस्वीर दिखाते हैं. सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या हुई तो 9 तारीख को सासाराम में एक महिला की हत्या की गई जबकि 8 तारीख को बेगुसराय में लड़की को किडनैप करने आए अपराधी को पीट-पीट कर मारा गया था।