India Vs England 5th Test:James Anderson breaks Glenn Mcgrath record for Most Wickets|वनइंडिया हिंदी

Views 92

James Anderson is one of the finest Test bowler of World Cricket. Anderson has now surpassed Glenn Mcgrath Record for taking most Number of wickets in Test cricket. Anderson has taken 564 wickets. He created history by taking mohammed shami's wicket.#IndVsEng, #Jamesanderson, #AndersonMcgrath

ओवल के मैदान पर खेले गये पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया. जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी को क्लीन बोल्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. जी हाँ, एंडरसन ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ा है. ग्लेन मैकग्रा के नाम 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा अपने 143 टेस्ट मैच में किया है.

Share This Video


Download

  
Report form