उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करने का अनुरोध किया। वह पिछले 18 दिन से अनशन कर रहे हैं। रावत ने पटेल के आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया।
https://www.livehindustan.com/national/story-government-has-not-listened-hardik-patel-demand-hunger-strike-continues-on-19th-day-2169333.html