गंगा व बूढी़ गंडक के जलस्तर में हो रहे लगातार वृद्धि से बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे पीड़ितों का अब सब्र टूटने लगा है। जिनके घर में एक हफ्ते से उपर से पानी है और वह पानी नहीं घटते देख वे ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए निकल रहे है।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-villagers-are-now-leaving-their-home-due-to-flood-in-khagaria-bihar-2169532.html