रिहायशी इलाके में निकला विशालकाय अजगर, पुलिस और वनविभाग की टीम मौके से थी नदारद

Views 701

people of lucknow worried when they find a python in their streets

लखनऊ। जरा सोचिए कि अगर किसी रिहायशी इलाके में एक विशालकाय अजगर निकल आए और पुलिस आकर भी कोई मदद ना करे तो क्या होगा। बाद में आम जनता को ही अपनी मदद के लिए खुद उतरना पड़ेगा। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ से आया है जहां वजीरगंज थाना क्षेत्र के सीडीआरआई ऑफिस के बाहर, जहां एक बिजली के मीटर बॉक्स में अजगर देखने की सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही डायल 100 और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति कर वापस चली गई और घंटो इंतजार के बाद भी वनविभाग की टीम नहीं पहुंची।

अब ऐसे में अजगर को खुला छोड़ना भी मुसीबत से कम नहीं था। इसलिए स्थानीय निवासी आसिफ जमशेद ने बहादुरी दिखाते हुए विशालकाय अजगर को बिजली के बने पैनल से जान जोखिम में डाल कर बाहर निकाला। साथ ही अजगर को एक कपड़े से बांधकर रख दिया। जिसके बाद लोगों ने आसिफ की जमकर तारीफ की तो वहीं पुलिस की जम कर बुराई भी की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS