जेसीआई स्टार द्वारा गढ़ी उजाले खां के सरकारी स्कूल में एक वाटर प्यूरीफायर लगवाया गया। इस मौके पर जेसीआई जोन डायरेक्टर रवि अरोड़ा, विशाल गोयल व जेसीआई स्टार के अध्यक्ष नीरज मैहता मौजूद रहे। वाटर प्यूरीफायर लगाने से यहां के छात्र-छात्रअों ने जेसीआई का आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने बताया कि स्वच्छ पेयजल से ही स्वस्थ शरीर की सरंचना होती है। गौरतलब है कि जेसीटाई स्टार समय-समय पर इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में नई उर्जा पैदा करने का काम करते है।
#k9media,#JCISTAR #GOHANA #HARYANA #NEWS