Jammu Kashmir five terrorists killed in two encounters 12 security personnel injured

Hindustan Live 2018-09-13

Views 1

जम्मू एवं कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में गुरुवार को पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से दो सोपोर के अरमपोर इलाके में मारे गए। ककरियाल में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

ककरिया में एनकाउंटर के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की जान सांसत में पड़ गई थी। सुरक्षाबलों को लोगों को बचाते हुए एनकाउंटर को सफल बनाना था। सुरक्षाबलों ने वहां मौजूद सभी लोगों को जमीन पर लेटने के लिए कहा। अॉपरेशन खत्म होने तक नागरिक जमीन पर ही लेटे रहे।

https://www.livehindustan.com/national/story-jammu-kashmir-five-terrorists-killed-in-two-encounters-12-security-personnel-injured-2171497.html

Share This Video


Download

  
Report form