Meerut: Husband has gives triple talaq to wife inside police station
मेरठ। केंद्र सराकर भले ही तीन तलाक को लेकर सख्य हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाने के अंदर ही तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर उसे तीन तलाक दे दिया। लिसाड़ी गेट थाने के अंदर तलाक देते हुए वीडियो भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शौहर तीन बार तलाक़ शब्द बोलता दिखाई दे रहा है।
मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को शालीमार गार्डन निवासी आसिफ की शादी तराना के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे भी है। बता दें कि तराना का लालकुर्ति निवासी फैसल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बता दें कि शुक्रावर को आसिफ ने तराना और फैसल को एक साथ पकड़ लिया था। इसके बाद विवाद भी हुआ और मामले में दोनों पक्षों के लोगों की पंचायत भी हुई। लेकिन कोई बात नहीं बनी तो मामला थाने पहुंच गया।