राजस्थान: एसीपी के घर में घुस चोरों ने लूट को दिया अंजाम, सास को किया मौत के हवाले

Views 214

thievs looted acp house and killed his mother in law in rajasthan

जयपुर। राजस्थान के जयपुर स्थित मानसरोवर इलाके में भृगु पथ पर स्थित पॉश कॉलोनी के एक बंगले में लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरे कांच हटाकर व ग्रिल तोड़कर बंगले के भीतर घुसें और एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजीव भटनागर की सास को पीट-पीटकर मार डाला। भटनागर की सास पुष्पा विसारिया अपने पोते शौर्य वर्धन विसारिया के साथ बंगले में रह रही थीं। लुटेरों ने मृतक पुष्पा विसारियां के पोते से भी मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। उनके पति की मौत छह महीने पहले ही हुई थी। इस इलाके में आला अधिकारियों, एमएलए और पूर्व विधायकों के बंगले हैं। संजीव भटनागर जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में एसीपी पद पर तैनात हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS