Asia Cup 2018: Sri Lanka Vs Afghanistan Match Preview and Prediction|वनइंडिया हिंदी

Views 76

Sri Lanka was stunned by the Tigers in the opening fixture of Asia Cup 2018 by 137 runs. Sri Lanka will now look to bounce back and keep their Super four hopes alive when they face Afghanistan in the third fixture of Asia Cup at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Monday, September 17. Both teams have faced each other twice in the ODI's with Sri Lanka leading the scoreline 2-0.

#Asiacup2018, #SriLanka, #Afghanistan, #lasithmalinga

एशिया कप का तीसरा मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। श्रीलंका पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच गंवा चुका है। अब दूसरे और अंतिम मुकाबले में टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी। गौरतलब है कि श्रीलंका को बांग्लादेश ने पहले मैच में 261 रनों का टार्गेट दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 124 रनों पर ही सिमट गयी। अब टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए श्रीलंका को हर हाल में अफगानिस्तान को हराना होगा।

Share This Video


Download

  
Report form