congress workers fight for food during a congress session in Moradabad
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बेहद निंदनीय वाकया देखने को मिला। हुआ ये कि कांग्रेसी कार्यकर्ता खाने के डिब्बों को लेकर आपस में ही भिड़ गए। जिस वक्त ये सब हो रहा था उस वक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजब्बर, जतिन प्रसाद सहित कई नेता इस दौरान मौजूद थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजब्बर कार्यकर्ताओ को मंच से समझाते रहे, बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ता आधे घण्टे तक खाने को लेकर आपस में झगड़ते रहे।
दरअसल आज पंचायत भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया था। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद, राजब्बर, जतिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी सहित कई दिग्गज नेता भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम के बीच में ही कार्यकर्ताओं को खाने के डिब्बे बंटने शुरू हो गए। बस फिर क्या था, पंचायत भवन में हंगामा शुरू हो गया और कांग्रेसी खाने के लिए आपस में ही भिड़ गए।
जिसके हाथ जितने भी खाने के पैकेट लगे वो चलता बना और ये सब आधे घण्टे तक कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने चलता रहा। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर माइक से कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए नजर आए। लेकिन भूखे कांग्रेसी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। आखिरकार हंगामे के बीच गुलाम नबी आजाद मंच छोड़ बाहर चले गए।