advocate beaten by policemen video goes viral
नोएडा। यूपी के नोएडा में एक वकील को पुलिस कर्मियों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। पिटाई का यह वीडियो थाना फेस-3 क्षेत्र की गढ़ी चौखंडी चौकी का है। जहां पर एक वकील को पुलिस कर्मियों द्वारा पीटा जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार पीड़ित वकील महेंद्र सिंह का कहना है कि वर्ष 2015 में उसकी करीब 12 बीघा जमीन पर एक प्रोजेक्ट बना रहे लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। यह मामला कोर्ट में पड़ा हुआ है। पीड़ित वकील का कहना है कि वह इस मामले में जनसूचना के माध्यम से जनता को सूचित करने के लिए गया था, इसी दौरान कुछ पुलिस कर्मी उसे जबरन पकड़कर पुलिस चौकी ले आए और वहां उसके साथ मारपीट की।