Asia Cup 2018: Rohit Sharma Praises Ambati Rayudu and Kedar Jadhav|वनइंडिया हिंदी

Views 92

Rohit Sharma Addressed media a day before Team India's match against Hong Kong. Rohit Sharma spoke a lot about his captaincy and also about Newly added Ambati rayudu and Kedar jadhav. Rohit to reporters,"They are both important members of this team. Rayudu was originally part of England series and similarly Kedar before his injury. It was unfortunate that they couldn't play for some time and I am very happy both are back in the team.

#Asiacup2018, #Rohitsharma, #ambatirayudu, #kedarjadhav


हांग कांग के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए। और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया और खिलाड़ियों को लेकर ढेर सारी बातें भी की। एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने अम्बाती रायडू और केदार जाधव को लेकर बड़े खुलासे किये। प्रेस कांफ्रेस में रोहित ने कहा रायडू का ये आईपीएल सीजन काफी अच्‍छा रहा है। मैं चाहता हूं जो भी फॉर्म में हो उन्‍हें खेलने का मौका मिले। दुख की बात है कि अम्बाती रायडू को पहले मौका नहीं मिल सका। इस बार उन्‍हें मौका मिला है तो वो अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अंबाती रायडू को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन यो-यो टेस्‍ट में फेल होने के कारण रायडू की जगह सुरेश रैना को टीम में जगह दी गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS