Modi government announced the merger of Dena Bank, Vijaya Bank and Bank of Baroda. Announcing the plan, Finance Minister Arun Jaitley said that this will strengthen the bank and its ability to provide credit will increase. The Finance Minister said, "After the merger, the unit will increase banking activities in existence."
#BankMerger #ArunJaitley #DenaVijayaBaroda
मोदी सरकार ने देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा की । योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे बैंक और मजबूत होंगे तथा उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने कहा, 'विलय के बाद अस्तित्व में आनी वाली इकाई बैंकिंग गतिविधियां बढ़ाएंगी।