JE and SDO dance with cheergirls on the ospisious ocasion of vishva karma pooja in balia
बलिया। बलिया जनपद के रसड़ा तहसील में विद्युत विभाग के ट्रांसमीशन फीडर में विश्वकर्मा पूजन के नाम पर जमकर बारबालाओं के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बारबालाओं संग विभाग के एसडीओ और जेई ने ठुमके लगाए और जमकर नोट भी उड़ाए।
बलिया जनपद के रसड़ा तहसील के उप्र पॉवर कॉरपोरेशन ट्रांसमीशन लि0 के उपकेंद्र में विश्वकर्मा जयंती के पूजन के नाम पर जमकर बारबालाओं का डांस हुआ। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि रंगारंग कार्यक्रम के नाम पर विभाग के एसडीओ और जेई ने बारबालाओं संग जमकर ठुमके भी लगाए। देर रात बेशर्मी की हदों को पार करते हुए कर्मचारियों ने जमकर शराब पी और बारबालाओं के ठुमकों पर नोट भी बरसाए।