Ambati Rayadu out For 60. Soft dismissal, Ambati Rayudu was trying to play an upper cut from the short delivery by Ehsan Nawaz, the wicket-keeper Scott McKechnie does well to take the catch. Ultraedge shows the ball took the gloves of Ambati Rayudu. India lose their second wicket for 161 runs in 29.2 overs. Dinesh Karthik is the new batsman in.
#IndiaVSHongKong #IndiaVSPak #AsiaCup
भारत को दूसरा झटका, अंबाती रायुडू पवेलियन लौटे | अर्धशतक पूरा करने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी पर आमादा अंबाती रायुडू अपना विकेट दे बैठे. उन्हें एहसान खान ने स्कॉट मैक्हनेई के हाथों कैच करवा दिया. रायुडू ने 70 गेंदों पर 60 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. भारत ने दूसरा विकेट 161 रन पर गंवाया |