India Vs Hong Kong Asia Cup 2018: Shikhar Dhawan Equals Virender Sehwag record|वनइंडिया हिंदी

Views 66

Shikhar Dhawan smashed a brilliant knock of 127 runs. Shikhar dhawan hits his 14th Century as an Opener. Shikhar dhawan equalled the record of Virender sehwag for hitting 14 hundred in ODI as an Opener. However, Shikhar dhawan is at number 5 for scoring most ODI Hundred for India as an Opener. #Asiacup2018, #Shikhardhawan, #Dhawan100

धवन ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए. धवन ने इस शतक की बदौलत शानदार रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वीरेन्द्र सहवाग की बराबरी कर ली. धवन ने अब तक 105 वनडे पारियों में 14 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं. बतौर ओपनर वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनसे पहले सहवाग ने भी 14 वनडे शतक जड़े. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 45 शतक जड़े हैं. जबकि सौरव गांगुली 19 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 16 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS