Asia cup 2018: 7 Interesting Records of India and Pakistan match | वनइंडिया हिंदी

Views 48

India and Pakistan match has been always interesting and thrilling. Both teams are old rivals and cricket fans eagerely waits for both team's match. India and Pakistan will play their match on 19th of september. Here is 7 interesting records of India and Match that will blow your mind. #Asiacup2018, #Teamindia, #Rohitsharma

15 सितंबर से एशिया कप टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. दरअसल, 19 सितंबर को एक बार फिर पुराने दुश्मन भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे. लिहाजा, एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. पिछली बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी. जहाँ भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. आज तक एशिया कप के फाइनल में कभी भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी ही नहीं है. यानी इस बार श्रीलंका के बाहर होने के बाद पाकिस्तान और भारत के फाइनल में पहुंचने के चांसेज है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS