एशिया कप के पहले मैच में भारत ने हांगकांग के खिलाफ रोमांचक मैच में 26 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में बड़ा योगदान रहा ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का, जिन्होंने लाजवाब शतकीय पारी खेली। धवन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 120 गेंदों पर 127 रन बनाए और भारत को 286 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट झटककर एक खास रिकॉर्ड बनाया।
https://www.livehindustan.com/cricket/story-asia-cup-2018-india-vs-hong-kong-shikhar-dhawan-and-kuldeep-yadav-created-new-records-full-details-here-2180647.html