World news II Military agreement between South Korean President and North Korea dictator Kim Jong UN

Hindustan Live 2018-09-19

Views 1.4K

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बुधवार को अपनी शिखर वार्ता के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उत्तर कोरिया के सरकारी गेस्टहाउस पेखेवावोन में आयोजित समारोह के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए जिसका सियोल में सीधा प्रसारण किया गया।

समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने बताया कि नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित समझौते का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। मून के शीर्ष प्रेस सचिव यून युंग-चान ने पहले कहा था कि दोनों नेता मंगलवार को शुरू हुए तीसरे द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के नतीजे घोषित करने के लिए संयुक्त प्रेस सम्मेलन आयोजित करेंगे।

https://www.livehindustan.com/international/story-military-agreement-between-south-korean-president-and-north-korea-dictator-kim-jong-un-2180698.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS