UP Police News II On duty UP policemen caught dancing

Hindustan Live 2018-09-19

Views 3

औरैया में डायल 100 के सिपाही किसी जरूरतमंद की पुकार पर मदद के लिए नहीं पहुंचे थे। जीप में सवार सिपाहियों को मस्ती करने की सुझी हालांकि वो भूल गए कि वर्दी की अपनी मर्यादा होती है।लेकिन मस्ती के आगे वर्दी की मर्यादा के समझौता किया।डॉयल 100 की जीप एक पेड़ के नीचे खड़ी होती है और तेज आवाज में भोजपुरी गाना वहां की फिजाओं में तैरने लगता है। गाने की मस्ती में वर्दीधारी सिपाहियों के पहले पांव थिरके और देखते ही देखते डांस की सारी विधाएं सामने नजर आने लगीं।

Share This Video


Download

  
Report form