India is going to lock horns with Bangladesh in Super Four Round match on Friday at Dubai Cricket Stadium. India won their group stages match against Hong Kong and Pakistan to reach in the Next Round. Whereas, Bangladesh also defeated Sri Lanka by 137 runs in the first match. Now, both teams will face each other in Super Four. However, There is a big blow for team India as hardik pandya is out of danger. #Asiacup2018, #Indiavsbangladesh, #rohitsharma, #mashrafemortaza
भारत और बांग्लादेश. एशिया कप 2018 में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हो रही है. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद भारत और बांग्लादेश सुपर फॉर में एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. लिहाजा, मिनी पाकिस्तान के नाम से मशहूर बांग्लादेश टीम भारत को कड़ी टक्कर देते नजर आएगी. मगर, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी तैयार है. और सभी खिलाड़ी विपक्षी टीम से लोहा लेने के लिए कमर कस चुकी है. पिछले मैच में यानी पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हो गये थे. साथ ही पांड्या अब एशिया कप से भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम में कुछ फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं बांग्लादेश के लिए खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.