Madhya Pradesh:No One Will Be Falsely Implicated Under SC/ST Act: Jyotiraditya Scindia, Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan had Thursday announced that a directive would be issued shortly to ensure that the amended SC/ST Act is not misused in the state.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महज दो महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेसे हर दल को खुश करने की हर संभव कोशिश में लगी है. इसी दौरान कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को अनारक्षित वर्ग के लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में SC/ST कानून के तहत किसी पर भी गलत कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.
#MadhyaPradeshElection2018 #Congress #SC/STAct