It is that time of the year again, where you bid farewell to all the Ganesha idols across the country. The festival, which began on September 13, comes to an end today. Celebrations have already begun with music and dance as idols across Mumbai have started their long journey towards the waterfronts or artificial ponds for immersion.|| अनंत चतुर्दशी के दिन श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन होता है। दस दिन तक घर में विराजने के बाद गणपति अपने घर वापस चले जाते हैं और पुनः अगले वर्ष गणेश चतुर्थी के दिन घरों में आ जाते हैं। सर्वप्रथम गणेश जी की प्रतिमा को उठाने के पहले उनकी विधिवत पूजा की जाती है।