Yami Gautam's backless halter neck jumpsuit is both bold & simple. Yami wore a black and white striped jumpsuit from Beyond Proper at the event. She styled it in her usual fuss-free grace. Short hair, light makeup and no prominent accessory, Yami’s look spoke volumes of her simplicity. It wasn’t a boring look though.
इन दिनों यामी गौतम अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसके अलावा उनके नए लुक की भी काफी चर्चा हो रही है। अपनी अपकमिंग फिल्म 'उरी' के लिए उन्होंने अपने बाल छोटे करा लिए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में यामी अपनी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की स्क्रीनिंग के दौरान हॉल्टर नेक जंपसूट में दिखाई दी।